जयपुर ग्रुप NCC के तत्वाधान में प्रथम राजस्थान बटालियन NCC का संयुक्त और प्री थल सैनिक शिविर दिनांक 21 जुलाई 2023 को आयोजित हुआ। भगवान दास रोड, सी- स्कीम स्थित सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह और कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनम शर्मा ने किया। शिविर 29 जुलाई 2023 तक आयोजित होगा।
]जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से 22 उच्च माध्यमिक विद्यालयों और 20 महाविद्यालयों के लगभग 570 छात्र-छात्राएं एन सी सी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
प्रथम राज बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र सिंह मलिक ने संबोधन में कहा कि एन सी सी एकता और अनुशासन के साथ देशभक्ति सिखाने की पाठशाला है। जो युवाओं को जीवन जीने की कला सिखाती है विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ( पूर्व अध्यक्ष.राजस्थान आवासन मंडल ) सरदार अजय पाल सिंह और विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष, सरदार जसवीर सिंह (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग), विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा ने अपने उद्बोधन में विश्व के सबसे बड़े संगठन एन .सी .सी का महत्व बताया। 10 दिवसीय कार्यक्रम को विद्यालय परिसर के लिए गौरव का विषय बताकर आभार व्यक्त किया।
आज विद्यालय परिसर में एन .सी .सी कैंप में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स का नामांकन संपन्न किया गया
शिविर के दौरान प्रशिक्षण का समन्वय व संचालन प्रशिक्षण टीम ने एन सी सी की भूमिका ,उद्देश्य ,आदर्श वाक्य संगठन, एन सी सी गीत राष्ट्रगान और एन सी सी शपथ, मैप रीडिंग, करंट अफेयर्स की विस्तृत जानकारी दी गई।
26 जुलाई , 2023 को विद्यालय परिसर में कैडेटस व एन सी .सी. अधिकारियों द्वारा कारगिल विजय दिवस भी मनाया जायेगा। जहां छात्रवृत्ति और पुरस्कार के साथ कैडेट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा ।