हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा सेविंग करें। इसके लिए वो बैंक में जाकर अलग-अलग स्कीम्स का पता करता है और अपना पैसा निवेश करता है। आज आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें मात्र 1000 रुपये में खाता खुलाकर सालाना 7.4% ब्याज ले सकते हैं। जो जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में-
हर महीने मिलेगी कमाई
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट की। इस खास स्कीम के तहत मिनिमम 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है। वहीं अधिकतम राशि की बात करें तो अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। लेकिन आपका ज्वॉइंट अकाउंट है तो इसमें 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। बैंक में राशि जमा कराने के बाद जमाकर्ता को 7.4 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की राशि 12 महीनों में बांट दी जाती है। इस हिसाब से हर महीने का अमाउंट आपको मिलता रहता है। अगर आप किसी महीने ब्याज की राशि को नहीं निकालना चाहें तो वह आपके अकाउंट में सेव होगी और फिर इन पैसों को भी मूलधन के साथ जोड़कर उसका ब्याज दिया जाएगा।
मैच्योरिटी पीरियड 5 साल
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इस स्कीम के तहत आप जो राशि जमा कराते हैं वो 5 साल बाद पूरी मिल जाएगी। इसके बाद अगर चाहें तो फिर से इसमें राशि जमा कराकर अपनी मंथली इनकम शुरू कर सकते हैं। लेकिन कोई समय से पहले अपना पैसा वापस निकालना चाहता है तो यह सुविधा भी इसमें मिलती है। इस स्कीम में पैसा जमा कराने के 1 साल बाद यह सुविधा मिलती है। 1-3 साल तक पुराने अकाउंट पर 2 प्रतिशत राशि काटकर बाकी की रकम लौटा दी जाती है।