जयपुर। Dibrugarh Express Derail : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जिसके तहत चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। खबर है कि इस ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए व एसी कोच का भी बुरा हाल हो गया है। यह हादसा गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वो चिल्लाने लगे। ट्रेन रुकते ही यात्री बाहर निकले। इस दुर्घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की मौत हो चुकी व बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की खबर है। रेलवे की तरफ से इस घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
झिलाही स्टेशन के पास हुआ हादसा
15904 – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाती है। यह ट्रेन गुरुवार की रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी और गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो अचानक से पटरी से नीचे उतरने लगी। ट्रेन बेपटरी होते ही यात्रियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। इस हादसे की सूचना रेलवे विभाग को दी गई। ट्रेन पटरी से उतरने के बाद डिब्बे किनारे में पलट गए। हालांकि, बचाव कार्य जारी है। वहीं, यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से शुरू होगी ‘दक्षिण भारत दर्शन यात्रा’, जानें कीमत, सुविधा और बुकिंग प्रोसेस
सीएम योगी ने ली घटना की जानकारी
गोंडा के झिलाही जंक्शन के पास हुए इस ट्रेन हादसे का शिकार होने की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी ली है। सीएम ने अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं देते हुए यात्रियों को तत्काल सुविधा देने का आश्वासन दिया है।