एक इंटीमेट सीन और इस दौरान गीता को पढ़ते एक्टर। Oppenheimer फिल्म के इस इंटीमेट सीन को लेकर विवाद गहरा रहा है। हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथों और देवी देवताओं का फिल्मों में अपमान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदिपुरुष, ओमजी 2 के विवाद अभी पूरी तरह थमें नहीं है वहीं अब ओपनहाइमर में भगवत गीता का विवाद शुरू हो गया है।
क्या है विवाद का कारण
हिन्दू धर्म और उसकी मान्यताओं को क्रिस्टोफर नोलन की ये फिल्म गहरा धक्का पहुंचाने वाली है। फिल्म में रिलीज के अगले दिन ही विवादों में आ खड़ी हुई है। इस फिल्म के एक सीन के दौरान लीड एक्टर सिलियन मर्फी भगवत गीता पढ़ते दिख रहे हैं। जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर आपत्ति दिखाई जा रही है। देखने वाले यह भी कह रहे है कि फिल्म में इस सीन का होना धार्मिक ग्रंथों का अपमान है।
भारतीय सेंसर बोर्ड है जिम्मेदार
कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले सेंसर बोर्ड से गुजरती है। वहीं भारतीय सेंसर बोर्ड का इस फिल्म ओपेनहाइमर को अनुमती मिलना ही गलत निर्णय है। फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड की ओर से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करना चाहिए था।
साइंटिस्ट की लाइफ पर बेस्ड है
साइंटिस्ट जे राॅबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर यह फिल्म बनाई गई है। जो हिन्दू काव्यों से प्रभावित थे। जिसे दिखाने के लिए डायरेक्टर ने फिल्म में भगवत गीता के कई भागों को भी लिया है। वहीं फिल्म की तैयारी में सिलियन ने भी इसे पढ़ा भी था। जिससे वे किरदार को और अच्छे से समझ सकें और निभा भी सकें।