ये जयपुर का रोमांटिक महल है जिसका नजारा बेहद खूबसूरत है

जयपुर का यह जलमहल है जो मानसागर झील के बीच में बना रहा है।

जयपुर के जलमहल की चार मंजिलें पानी के अंदर डूबी हुई हैं।

जलमहल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ईस्वी में कराया था।

जलमहल से पहले यहां बांध था जो गर्भावती नदी पर बना था।

इस बांध का निर्माण जयपुर को पानी की सप्लाई के लिए किया गया था।

जल महल को 'आई बॉल' के नाम से भी  जाना जाता है।

जलमहल को रोमांटिक महल भी कहा जाता है।

यहां पर राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बताते थे।

जलमहल की नसर्री में  1 लाख से अधिक पेड़  लगे हुए हैं।