जयपुर की इस बस्ती के बीचों बीच रहते हैं 40 तेंदुए

इस बस्ती के चारों तरफ लाखों की आबादी बसती है।

यह बस्ती झालाना लेपर्ड सफारी है जहां चीते रहते हैं।

झालाना लेपर्ट सफारी ​20 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है।

यहां आरती नाम की मादा लेपर्ड मंदिर के पास घूमती है।

झालाना लेपर्ड सफरी में राणा नाम का तेंदुआ भी है।

यहां पर बिगफुट नाम का भारी भरकम तेंदुआ भी है।

यहां पर तेंदुओं की एक जोड़ी हमेशा साथ रहती है।

इस वजह से इस जोड़ी का नाम रोमियो जूलियट है।

यहां पर बहादुर का नाम तेंदुआ भी है जो बहुत ही निडर है।