जयपुर। PM Surya Ghar Yojana : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की मौज हो गई है। दरअसल, राजस्थान सरकार की तरफ से केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली घर योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के 9 लाख लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इस योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत को 1000 रुपये प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यह राशि ग्राम पंचायतों के विकास कार्य में खर्च होगी। सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी पंचायत राज संस्थाओं को सौंपी है।
फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली घर योजना का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। इसके जरिए राजस्थान में ग्रामीण इलाकों के करीब 9 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में इसके लिए सोलर रूफटॉप स्थापित किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों को इसका कार्य दिया गया है। इसकी एवज में ग्राम पंचायत को 1000 रुपये प्रति घर के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : अब जमीन में बोरिंग कराना पड़ेगा भारी, सरकार ने जारी किए ये नए नियम
सरकार ने रखा बिजली कनेक्शन का लक्ष्य
ग्रामीण इलाकों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने के लिए प्रारूप तैयार किया है। इसके अनुसार ग्राम पंचायतों को बिजली कनेक्शन देने के लिए टारगेट तय कर दिए हैं। जिनके अनुसार जुलाई महीने तक 46 हजार 395, अगस्त तक 1 लाख 85 हजार 580 घर, सितंबर तक 3 लाख 71 हजार 160, अक्टूबर तक 5 लाख 56 हजार 740, नवंबर तक 7 लाख 42 हजार 320 और दिसंबर तक 9 लाख 27 हजार 901 घरों को फ्री बिजली देने लक्ष्य रखा गया है।
योजना का लाभ उठाने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें
आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। जिनके तहत आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही उसका खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए। इस स्कीम में जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, शपथ पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज भी होना जरूरी है।