जयपुर। IND W vs UAE W को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। महिला टी20 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ इतिहास भी रचा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई के खिलाफ 20 ओवर में 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और यूएई को 78 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम इसके साथ ही इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड बना गई। टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टी20 मैच में 198 रनों का था। इसके अलावा भारतीय महिला टीम का टी20 में तीसरा टॉप स्कोर 194 रन का 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।
ऋचा घोष और हरमन ने लगाई फिफ्टी
महिला टी20 एशिया कप में इंडिया क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, ऋचा घोष ने सिर्फ 29 गेंद में 220.69 की स्ट्राइक रेट से 64 रन ले लिए। इस पारी में ऋचा ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को तूफानी दे डाली।
यह भी पढ़ें : पहले टेनिस खेल कर जुटाए 200 रूपये, फिर क्रिकेट से बना डाली 170 करोड़ की संपत्ति
समायरा और हीना ने भी दिखाया दम
बॉलिंग की बात करें तो यूएई की तरफ से कविशा एगोडागे ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा समायरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी ने के खाते में एक-एक विकेट आया।