Rajasthan Weather Update 22 July 2024: आज से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। छोटी काशी कहे जाने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मानसून एक बार दस्तक देने को तैयार है। राजस्थान की जनता मानसून से उम्मीद लगाकर बैठी है कि यह सावन तो उनका रीता (सूखा) नहीं जाएगा। जनता की आशाओं को बल देते हुए मौसम विभाग ने भी अगले 2 दिन प्रदेश के कई संभागों में तेज बारिश होने का येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है।
बीते रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कम बारिश दर्ज हुई। लेकिन इस बार 22 जुलाई के लिए यानी सावन की शुरुआत को ही पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में बारिश की येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी (Mousam Vibhag Yellow Alert) किया है।
राजस्थान में आज का मौसम 23 जुलाई 2024
(Rajasthan Ka Mousam 23 July 2024)
वहीं दूसरी तरफ आज ही के दिन यानी 22 जुलाई सोमवार को श्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्री गंगानगर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। इसके अगले दिन यानी 23 जुलाई मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसमें कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग की कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।