गुजरात के जूनागढ़ में मूसलाधार बारिश से कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते रविवार को भी शहर पानी में डूबा रहा। कई इलाकों में पानी भरने से कच्चे मकान गिर गए। सैंकड़ो जानवर पानी में बह गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।
जूनागढ़ जिले में बाढ़ जैसे हालात होने पर धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही जूनागढ़ और आसपास के सभी पर्यटन स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी, जूनागढ़ और वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 24 जुलाई तक स्थानीय लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। वहीं लोगों से बांधों और चेकडैम से दूर रहने को कहा गया है।
वहीं 22 जुलाई को जूनागढ़ में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला। लोगों के घरों में पानी घुस गया और गाड़ियां पानी में बह गई। जूनागढ़ में तेज पानी के बहाव में बुजुर्ग बह गए जिसके बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग का रेस्क्यू किया। बरसात के बाद बस्तियों में भरा पानी अब तक नहीं निकल पाया है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं।