UP Police Constable Exam Date 2024 जारी हो गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रमोशन बोर्ड की तरफ से पुलिस भर्ती 2024 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है जिसके अनुसार 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त तारीखों पर यह भर्ती परीक्षा रोज 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे। आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी जिसके बाद अब इसें दोबारा से किया जा रहा है। उम्मीदवार जानकारी के लिए uppbpb की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर नजर बनाए रखें।
परीक्षार्थी निःशुल्क कर सकेंगे बस यात्रा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की फ्री बस सेवा की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सरकारी बस से यात्रा करने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की 2 एक्स्ट्रा कॉपी डाउनलोड करके साथ लानी होगी जिनमें से एक परीक्षा केंद्र वाले जिले की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को देनी होगी, जबकि दूसरी कॉपी परीक्षा के बाद अपने जिले की यात्रा के लिए कॉपी देनी होगी।
यह भी पढ़ें : 50 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान, भजनलाल सरकार ने लाखों युवाओं को दी खुशखबरी
पेपर लीक के कारण रद्द हो गई थी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी लेकिन उसें पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। परीक्षा रद्द करने का आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था। सीएम ने इस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए 6 महीने के अंदर यह पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने का आदेश दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इस परीक्षा की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 16 लाख महिलाओं समेत 48 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,835 केंद्रों पर किया गया था।