लेकसिटी उदयपुर में तीन दिवसीय जी-20 की दूसरी बैठक का आयोजन मंगलवार से शुरु हो रहा है। इस बैठक का आयोजन 21 से 23 मार्च तक किया जाएगा। भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय बैठक में देश-विदेश के करीब 100 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेने उदयपुर आएंगे। शेरपा सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद जी- 20 की दूसरी बैठक में भारत सरकार द्वारा आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे।
इन खास तीन मुद्दों पर होगी चर्चा
उदयपुर में तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में तीन खास मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इनमें पहला जलवायु वित्त के लिए समय पर पर्याप्त संसाधन जुटाना, दूसरा सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त का प्रभावी प्रबंधन और तीसरा मुद्दा होगा सतत विकास की दिशा में वित्तपोषण व पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता के निर्माण पर विचार करना।
इसके साथ ही बैठक में 2 वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। इनमें पहली वर्कशॉप आज 21 मार्च को होगी जिसमें सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं 22 मार्च को होने वाली कार्यशाला में सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए सतत विकास लक्ष्यों के लिए प्रभावी वित्त व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।