Rajasthsn Weather 28 July: सावन शुरु होते ही मानसून ने तगड़ी एंट्री के साथ शुरुआत की। लेकिन कुछ समय तक मानसून राजस्थान फीका पड़ गया जिससे लोगों को बेहद गर्मी और हुमस का सामना करना पड़ा। वहीं बीते 3 दिन से एक बार फिर से मानसून पूरे प्रदेश में मेहरबान है। जहां बीते एक दिन पहले शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिलते हुए दिखाई दिए। वहीं बात करें छोटी काशी प्रदेश की राजधानी जयपुर की तो दो दिन से जयपुर में मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम अपडेट
बीते शनिवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कम बारिश दर्ज हुई। लेकिन इस बार 28 जुलाई के लिए यानी सावन की शुरुआत को ही पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में बारिश की येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
राजस्थान के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अजमेर , जयपुर , बीकानेर , जोधपुर , भरतपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बात करें 29 से 31 जुलाई को बारिश कई जिलों में तेज से मध्यम होने की संभावना जताई जा रही है। IMD विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Top 10 Big News of 27 July 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।