मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई गई खास योजना लाडली बहन योजना का आज दूसरा चरण शुरू हो गया है। आज एक बार फिर से लाड़लियां आवेदन कर सकेंगी। दूसरे चरण में 21 साल से 23 साल की विवाहित पात्र महिलाएं भी आवेदन कर सकती है। आज से 5 दिन तक यह आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब तक दो किश्तों की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लगभग 40000 लाड़लियां इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर शहर में कल से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। योजना से वंचित रही महिलाओं और बेटियों के लिए फिर से सुनहरा मौका आया है।
जानकारी के मुताबिक जिले की 33 ग्राम पंचायतों, 19 जोनल कार्यालय, 9 नगर पंचायत में आवेदन किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू की गई। आवेदन के साथ ही आज कई सारी महिलाओं के नए खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाए जाएंगे।
पात्रता की शर्त
आवेदन के बाद 25 अगस्त तक आपत्ति मांगी जाएगी। इसके लिए अंतिम सूची 31 अगस्त को जारी की जाएगी। इस बार आवेदन के नियमों में संशोधन किया गया है। पात्रता की शर्तों में हुए नवीनतम संशोधन के अनुसार आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका को संशोधित कर प्रतिस्थापित किया गया है।