इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन की साइट आज ठप होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 25 जुलाई की सुबह 9 बजे से ही IRCTC की सेवाएं ठप पड़ी है। यूजर्स समय पर बुकिंग नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। तत्काल बुकिंग के समय वेबसाइट के साथ ही आईआरसीटीसी का ऐप भी ठप पड़ा है।
एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में गोपाल कांडा को 11 साल बाद मिली राहत
वेबसाइट पर टिकट बुक करने के लिए जाते हैं तो वहां मैसेज दिखाई दे रहा है। इसमें लिखा है- 'मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। कैंसिलेशन/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करें। 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।
इसके बाद IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी टेक्नीकल टीम इस समस्या का समाधान कर रही है। हम शीघ्र ही तकनीकी समस्या ठीक कर सूचित करेंगे। IRCTC के मुताबिक अन्य ऐप जैसे अमेजन, मेक माय ट्रिप के जरिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।