जयपुर। Rain in Jaipur : राजस्थान में मानसून ने एकबार फिर से जोर पकड़ा है जिसके चलते राज्य के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में भी बुधवार देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर चला जो गुरूवार सुबह तक जारी रहा। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव होने की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश की वजह से खराब हुए हालातों का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित (Jaipur Collector Prakash Rajpurohit) मौके पर पहुंचे और अधिकारियों तुरंत प्रभाव से राहत कार्य करने का निर्देश दिया।
जयपुर कलेक्टर ने मौके पर जाकर लिया जायजा
भारी बारिश की वजह से जयपुर शहर के कई इलाकों में जल भराव की वजह से खराब हुए हालातों का जिला कलेक्टर ने मौके पर जायजा लिया। कलेक्टर ने सड़कों पर उतर कर खराब हालातों को तुरंत प्रभाव से सामान्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जयपुर कलेक्टर बारिश से खराब हुए हालातों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और पल पल का अपडेट ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जयपुर में बारिश से मचा हाहाकार, 4 घंटे में बरसा सवा पांच इंच पानी, पढ़ें हर इलाके की खबर
फ्लड कंट्रोल रूप पहुंची नगर निगम आयुक्त
शहर में बारिश की वजह से हुए जल भराव व खराब हालातों से निपटने को लेकर किए गए प्रबंध के बारे में जानकारी लेने के लिए नगर निगम आयुक्त रूक्मणी रियाड (Rukmani Riyad Jaipur Nagar Nigam) ने भी फ्लड कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने जल भराव से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
कई इलाकों में बारिश से हालात खराब
भारी बारिश की वजह से जयपुर के कई क्षेत्रों में हालात खराब हो चुके हैं। कई जगहों पर सड़कें टूट कर जमीन में धंस गई तो कहीं पर बारिश के कारण हुए गड्ढों में वाहन फंस गए। भारी बारिश की वजह से जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में घरों व मंदिरों के पानी भर गया जिसें लोग मोटरें लगाकर निकाल रहे हैं। इसके साथ ही विश्वकर्मा क्षेत्र में बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत होने की खबर है।