जयपुर। Rain In Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर अभी लंबा चलने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 2 अगस्त से 16 अगस्त तक यानि अगले 14 दिन तक राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। वेदर डॉट कॉम की तरफ से यह नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें जयपुर में अगले 14 दिन तक बारिश का अलर्ट (Rain Alert In Jaipur) जारी किया गया है। गौरतलब है कि 1 अगस्त को हुई भारी बारिश की वजह से जयपुर शहर में हालात खराब हो चुके हैं। ऐसे में अब अगले 14 दिन तक लगातार बारिश होने से हालात और बिगड़ सकते हैं। जयपुर में मौसम (Jaipur Mausam) को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट जारी हुआ है वो इस प्रकार है…
यह भी पढ़ें : Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी, एक सेमी बढ़ा गेज
जयपुर में लगातार 14 दिन बारिश
शुक्रवार 2 अगस्त — बारिश होगी।
शनिवार 3 अगस्त — बारिश होगी।
रविवार 4 अगस्त — गरज के साथ बारिश होगी।
सोमवार 5 अगस्त — बारिश होगी।
मंगलवार 6 अगस्त — बौछारें गिरेंगी।
गुरुवार 8 अगस्त — बौछारें गिरेंगी
शुक्रवार 9 अगस्त — बौछारें गिरेंगी।
शनिवार 10 अगस्त — बारिश होगी।
रविवार 11 अगस्त — बारिश होगी।
सोमवार 12 अगस्त — बारिश होगी।
मंगलवार 13 अगस्त — बारिश होगी।
बुधवार 14 अगस्त — हल्की बारिश होगी।
गुरुवार 15 अगस्त — बारिश होगी।
शुक्रवार 16 अगस्त — गड़गड़ाहट के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट
दूसरी तरफ मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भी अगले 4 दिन तक राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार भारी बारिश का ये दौर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर संभाग में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। इसके साथ ही प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।