गूगल ने फारसी नवरोज को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही सुंदर कलरफुल डूडल बनाया है। नवरोज को कई लोग सर्दियों के मौसम के अंत और वसंत की शुरुआत के रूप में मनाते हैं। हर साल मौसम के इस बदलाव को 300 मिलियन से अधिक लोग सेलिब्रेट करते हैं।
गूगल ने आज जो डूडल बनाया है उसमें बसंत के फूल जैसे ट्यूलिप, जलकुंभी, डैफोडिल्स और बी-ऑर्किड को शो किया है। ये सारे फ्लावर नवरोज की थीम को रिप्रजेंट कर रहे है। संयुक्त राष्ट्र ने नॉरूज़ को अंतर्राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता दी है ताकि मध्य पूर्व, दक्षिण काकेशस, ब्लैक सी और उत्तरी, पश्चिमी, मध्य और दक्षिण एशिया के सभी परिवार इस फेस्टिवल को मना सके।
कई संस्कृतियों में, नवरोज़ एक नए साल की शुरुआत का भी प्रतीक है। कई लोग इस दिन से ही अपने लक्ष्य तय करते है और नई जिंदगी की शुरुआत के साथ कुछ प्रण भी लेते है। वहीं कुछ प्राचीन परंपराएं भी इससे जुड़ी है जैसे जिंदगी की नई शुरुआत के लिए एग्स डेकोरेट करना, घरों की साफ-सफाई करना और सीजन के फूड को एंजॉय करना। गूगल ने नवरोज को खास बनाने के लिए यह सुंदर डूडल बनाया है।