Rajasthan Weather 4 August 2024: राजस्थान में आज रविवार 4 अगस्त को कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। ताजा अलर्ट में बारां, सवाईमाधोपुर, जिलों के निचले इलाकों में जल भराव की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं बूंदी, झालावाड़, कोटा, टोंक जिलों में बदल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के 24 जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती हैं।
आज का राजस्थान मौसम अपडेट 4 अगस्त
(Aaj Ka Rajasthan Mousam Update)
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसी के प्रभाव के चलते आगामी 24 घंटों में जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर व आसपास के जिलों में हल्की-तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। दूसरी तरफ झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है, जो अब तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों में मध्यप्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान में अतिभारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
4 से 6 अगस्त तक के लिए IMD का अपडेट
(IMD Weather Alert 4 to 6 August 2024)
4 और 5 अगस्त प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मानसून में तेजी देखी जायेगी। इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर भयंकर बारिश हो सकती है। वहीं 4 अगस्त को कोटा संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर भीषण बारिश की संभावना है। इसके अलावा कल और परसों (5 और 6 अगस्त) को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना बन रही है।