जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे (Haribhau Bagde) ने रविवार 4 अगस्त को दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की। राज्यपाल और उपराष्ट्रपति की यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को शॉल ओढ़ाई और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा
राजस्थान के राज्यपाल बागडे ने मुलाकात के दौरान उप राष्ट्रपति से राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि हाल ही में वागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इससें पहले वो महाराष्ट्र की राजनीति में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : CM भजनलाल शर्मा किशनगढ़ और दौसा दौरे पर, फ्लाइट स्कूल का करेंगे उद्घाटन
राज्यपालों के सम्मेलन में भाग लिया
आपको बता दें कि इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शुक्रवार और शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन (Governors Meeting) में भाग लिया। वो राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मेलन में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत, ‘एक वृक्ष मां के नाम’ और प्राकृतिक खेती अभियान, राज्यपालों का जनता से सतत संपर्क, राज्यपालों की भूमिका और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में राज्यपालों की भूमिका जैसे विषयों के विभिन्न सत्रों में शामिल हुए।
राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री का संबोधन
गौरतलब है कि राज्यपालें के इस सम्मेलन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदि ने संबोधित किया।