जयपुर। सेवा भारती समिति जयपुर (Sewa Bharti Samiti Jaipur) भाग 3 द्वारा आज 4 अगस्त को 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह पंजाबी समाज भवन मानसरोवर में मनाया गया। इसमें 41 राजकीय विद्यालयों के 91 छात्र 10वीं 12वीं के टॉपर्स तथा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को दिए ये सम्मान
इस कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप एक बैग, एक पेन, एक दुपट्टा, मूमेंडो, प्रशस्ति पत्र तथा 91% से ऊपर लाने वाले छात्रों को ₹1000 का चेक भी दिया गया। इन छात्रों में से एक छात्र के 99.9% आए थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । मुख्य अतिथि के रूप में द्वारका प्रसाद, हरि नारायण, नवल किशोर बगड़िया, गोपाल अग्रवाल थे।
यह भी पढ़ें : घर में AC है तो 50 पौधे लगाने होंगे, बाइक और कार मालिकों को भी दिया सरकार ने टारगेट
सेवा भारती से जुड़ने को आगे आए लोग
कार्यक्रम की रूप रेखा भाग मंत्री विकास शर्मा एवं भाग अध्यक्ष लाल किशोर तथा भाग के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी ने बताया सेवा भारती के द्वारा समाज के लिए कार्यों के बारे में सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित बहुत से छात्रों, अभिभावकों ने सेवा भारती से जुड़ने की तथा समाज के लिए कार्य करने की इच्छा जताई। इस कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार रखा गया।