जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज नागौर दौरे पर हैं। ऐसे में पीएम के दौरे को लेकर सीएम अशोक गहलोत की और से एक ट्वीट जारी किया गया हैं। सीएम गहलोत के ट्वीट ने सियासी पारा गर्म कर दिया हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए भाषण काटने का आरोप लगाया हैं। पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रूपये निधि योजना के तहत ट्रांसफर करेंगे। तथा पीएम प्रणाम स्कीम में किसानों के लिए नए नए प्रावधानो की भी धोषणा की जाएंगी।
पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करेंगे। मोदी के कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत का संबोधन भी रखा गया था, लेकिन उसे हटा दिया गया हैं। जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत की और से प्रतिक्रिया सामने आई हैं। सीएम ने पीएम का राजस्थान की धरा पर स्वागत किया हैं। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा पीएमओ द्वारा मेरा संबोधन हटा दिया गया हैं। इसलिए मैं ट्वीटर के जरिए आपका स्वागत कर रहा हूं। गहलोत ने कहा 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण तथा शिलान्यास राजस्थान सरकार तथा केंद्र की भागीदारी का परिणाम हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से पांच मांगे रखी हैं। जिसमें प्रमुख रूप से अग्निवीर भर्ती को खत्म कर भूर्व की भाती भर्ती प्रक्रिया अपनाने की मांग की हैं। इसके साथ ही किसानो का कर्ज माफ, जातिगत जनगणना पर नर्णय लेने इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय महत्व परियोजना घोषित करने की मांग की हैं।