अमेरिका की सड़कों पर अपनी बेटी को लोगों से खाना मांगते देख मां हैरान हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी नाम की एक महिला हैदराबाद से पोस्ट ग्रेजुएशन करने अमेरिका गई। वहां उसका सामान चोरी होने से डिप्रेशन में चली गई। महिला की मां सैयदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखकर बेटी को वापस लाने की अपील की है।
भारत राष्ट्र समिति के लीडर खलीकुर रहमान ने ट्विटर पर उस महिला की मां का लेटर शेयर किया है। इसके बाद से यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां ने इस लेटर में लिखा कि उनकी बेटी अमेरिका में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए गई थी। लेकिन पिछले 2 महीनों से वो उनके संपर्क में नही है। हाल ही में हमें हैदराबाद के दो युवकों से पता चला है कि हमारी बेटी का सामान चोरी हो जाने के कारण डिप्रेशन में चली गई है। इसके कारण शिकागो में भूखी-प्यासी सड़कों पर घूम रही है। मैं आप सबसे अपील करती हूं कि मेरी बेटी को ढूंढकर उसे वापस भारत लाने में मेरी मदद करें।
इसके बाद महिला की मां ने जो बात लेटर के अंत में लिखी वो हैरान कर देने वाली थी। महिला की मां ने लिखा कि मेरी बेटी को मोहम्मद मिनहाज अख्तर नाम के शख्स की मदद से ढूंढा जा सकता है। यह शख्स कौन है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। इस शख्स के साथ क्या राज जुड़े हैं वो बाद में ही पता चल पाएगा। लेकिन इस नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई।
बीआरएस लीडर ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस महिला के पासपोर्ट-वीजा डीटेल्स शेयर करते हुए मदद की रिक्वेस्ट की है। पीड़िता की मां ने भी भारत में मौजूद अमेरिका की ऐंबैसी और शिकागो में इंडियन कॉन्सुलेट से अपनी बेटी को ढूंढने में मदद करने की अपील की है।