जयपुर। प्रदेश में फ्री स्मार्टफोन और डेटा सिम बांटने की सरकार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सरकार के द्वारा महिलाओं को 10 अगस्त को फ्री स्मार्ट फोन की सौगात दी जाएगी। राज्य के हर जिले में सरकार की और से कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप के माध्यम से महिलाओं को फोन वितरित किए जाएंगे। गहलोत सरकार की ओर से पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे। इस योजना के तहत 9वीं या इससे अधिक कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं, विधवा या अकेली रहने वाली महिला, कॉलेज स्टूडेंट्स, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में काम पूरा करने वाले परिवार की मुखिया को इसमे प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकार की और से महिलाओं को स्मार्टफोन के लिए 6125 रूपए तथा मोबइल के रिचार्ज के लिए 675 रूपए दिए जाएंगे। सरकार की और से ई-वॉलेट में मोबाइल खरीद के पैसे दिए जाएंगे। सरकार की और से जिन महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। सरकार की और से महिलाओं को मोबाइल हैंडसेट चुनने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। जिसके तहत कैंप में सरकार की और से वोड़ाफोन, जीओ, एयरटेल, बीएसएनएल कंननियों के काउंटर भी लगाए जाएगे।
कैंप के दौरान अलग-अलग फाने मौजूद होंगे पंसद किए गए मोबाईल को खरिदा जा सकेगा। सरकार की ओर से 6 हजार 125 रूपए ही दिये जाएगे यदि फोन इससे ज्यादा का हुआ तो उसके अतिरिक्त रूपये अपनी जे से देने होंगे। शिविर से बाहर निकलने से पहले ही महिलाओं को पैसे ट्रांसफर होने का मैसज आ जाएगा। सरकार की और से कलक्टर से पहले फेज की महिलाओं की सूची मांगी गई हैं।