15 August Jokes in Hindi: भारत 15 अगस्त 2024 गुरूवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर भारतवासी के लिए यह गौरवशाली पर्व है। इस दिन देश में चारों तरफ देशभक्ति का माहौल बना रहता है। भारत सरकार ने भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान छेड़ा हुआ है, जो लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर देता है। देशभक्ति से लबरेज माहौल के बीच हमारे युवा साथी अपने मित्रों और करीबियों के साथ हंसी-ठिठोली करने का अवसर नहीं छोड़ते है। इस मनोरंजन में चार चांद लगाने का काम करते है राष्ट्रीय भाषा हिंदी में बने देशभक्ति जोक्स। चलिए पढ़ते है 15 अगस्त के कुछ हिंदी जोक्स।
15 अगस्त पर 5 मजेदार चुटकुले
(Independence Day Jokes)
जोक नंबर 1
पत्नी – तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
पति ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दिया ।
पत्नी- ये क्या है ?
पति- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती
पत्नी- एक जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया और बोली-
” ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का…”
जोक नंबर 2
रीना – Happy Independence Day
मीना – Thank u babes
रीना – पागल डिलेट कर
लड़की- क्यों ?
मीना – Independence Day नहीं आज तो स्वतन्त्रता दिवस हैं !
जोक नंबर 3
पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए…
चीन के पायलट ने प्लेन सिखाते हुए बोला – ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ जाएगा
दूसरी बटन दबाते हुए बोला – इसको दबाने से प्लेन दाएं मुड़ता है
एक और बटन दबाते हुए बोला – इसे दबाने से प्लेन स्पीड पकड़ लेता है
पाकिस्तानी पायलट पूछता है – यह प्लेन आखिर रुकता कैसे है..??
तभी चीनी पायलट बोलता है – उसकी कोई जरूरत नहीं है, इंडियन आर्मी है न।
जोक नंबर 4
सीमा पार में बम फोड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी…
तभी आका ने फर्स्ट पैकेज से कहा-तुम्हें हिंन्दुस्तान में फोड़ना है
फर्स्ट पैकेज-क्या करना होगा
आका-तुम्हें हिंदुस्तानी बनना होगा
जब पहला पैकेज हिंदुस्तानी बन गया…
फिर कैंप में ही बम फोड़ दिया …
जोक नंबर 5
पप्पू- देशभक्ति सीखनी हो तो चाइना से सीखों…
गप्पू- ऐसा क्या है चीन में?
पप्पू- वहां कोई भी बच्चा पैदा होता है, तो –
” वो सिर्फ अपने मां-बाप पर ही नहीं…बल्कि, पूरे देश पर जाता है….”
ये है सच्ची देशभक्ति….
78वें स्वतंत्रता दिवस पर पढ़े, देशभक्ति से लबरेज 15 अगस्त की जोशीली शायरियां
15 अगस्त पर स्कूल में दें ये दमदार भाषण, हर तरफ गूंजेगी बस आपकी ही तारीफ