Rajasthan Weather Today 13 August 2024: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बीते तीन दिनों से राजधानी जयपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसमें धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर जिले शामिल है, जहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले तीन से चार दिनों तक बारिश से किसी भी तरह की राहत की संभावना व्यक्त नहीं की है।
सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक और डिडवाना (नागौर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जल भराव हो गया है, इससे यातायत व्यवस्था प्रभावित हो रही है। भीलवाड़ा, नागौर, चूरू, भरतपुर, अलवर, सीकर, करौली, अजमेर और बूंदी में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
आज 13 अगस्त को मौसम विभाग का अलर्ट
(Aaj 13 August 2024 Ka Rajasthan Mousam)
मौसम विभाग के आज 13 अगस्त के लिए किये गए अलर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग की अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़े: 15 अगस्त को जयपुर में आएगी बाढ़! देशभक्ति के रंग में पड़ेगा भंग; पढ़े IMD अलर्ट
जयपुर में आज 13 अगस्त को बारिश अलर्ट
(Jaipur Rain Alert 13 August 2024)
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज 13 अगस्त 2024 मंगलवार को राजधानी जयपुर में अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात होने का भी अलर्ट जारी किया है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।