Hindu Akrosh Rally : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जयपुर में 14 अगस्त बुधवार 2024 को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का आयोजन सर्व हिन्दू समाज की ओर से जयपुर की चार दिवारी में किया जा रहा है। इस रैली में सर्व समाज के हिंदुओं द्वारा बांग्लादेश में हुई हिंदुओं के खिलाफ घटनाओं का विरोध किया जा रहा है।
जयपुर Hindu Akrosh Rally में सर्व समाज संगठित
Hindu Akrosh Rally बांग्लादेश में हुई हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में सर्व हिंदू समाज इस रैली में शामिल हो रहा है। इस रैली का आयोजन सुबह 11 बजे न्यू गेट रामलीला मैदान में से किया जा रहा है। Hindu Akrosh Rally का प्रारंभ रामलीला मैदान से हो रहा है जिसके बाद सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रैली का वापस न्यू गेट रामलीला मैदान पहुंच कर इसका समापन होगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश पर CM भजनलाल शर्मा का राज्य के नाम संबोधन, देखें क्या कहा
Hindu Akrosh Rally में आमजन से लेकर साधु संतों का साथ
जयपुर में आयोजित हो रही हिंदू आक्रोश रैली में हिूदू धर्म के सभी समाजों के आमजन से लेकर प्रमुख साधु संत, विभिन्न समाजों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। इस दौरान बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।