जयपुर। खाने का बिल पेमेंट नहीं करने की बात को लेकर जयपुर के एक रेस्टोरेंट में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया की रेस्टोरेंट में तोड़फोड तथा लात घुसे चल गए। पेमेंट नहीं करने की बात पर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान रेस्टोरेंट के स्टाफ पर कुर्सियां फेंक कर चोटिल कर दिया गया। वहीं इस दौरान रेस्टोरेंट के ऑनर के सिर पर भी गंभीर चोट आई हैं। रेस्टोरेंट मालिक की और से करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बातया की कालवाड रोड़ निवासी दीपेश जैन ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की गोविन्दपुरा करधनी स्कीम में उसका जयपुर चौपाटी के नाम से रेस्टोरेंट हैं। 19 जुलाई की शाम को रेस्टोरेंट पर बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए। खाना खाने के बाद जब युवकों से पैसे मांगे तो गाली गलौज शुरू कर दी। उसके बाद रेस्टोरेंट मालिक दीपेश के साथ भी पैसे नहीं देने पर कहासुनी हो गई। इस दौरान एक युवक ने पीछे से हमला कर दिया। तीनों युवकों ने रेस्टोरेंट के सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलीस ने खंगाले सीसीटीवी
युवकों ने रेस्टोरेंट के मालिक तथा स्टाफ के साथ जमकर हाथा पाई की। दीपेश के सर पर वार कर उसे घायल कर दिया। उसके बाद जैसे ही लोग इकट्टा होने लगे वह तीनों पैदल ही वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया की तीनों युवक नशे में धुत्त थे। पेमेंट की बात पर कहा सुनी हुई थी। मारपीट के दौरान स्टाफ को भी गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक दीपेश जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के द्वारा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंखाले जा रहे हैं।