अजमेर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ से जुडे चिकित्सकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए चिकित्सकों ने सीएमएचओ डॉ अनुज पींगोलिया पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। चिकित्सकों ने सीएमएचओ डॉ. अनुज पींगोलिया पर आरोप लगाते हुए कहा की सीएमएचओ डॉ. अनुज पींगोलिया द्वारा विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा हैं। डॉ. अनुज पींगोलिया चिकित्सकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। चिकित्सकों ने डॉ. अनुज पींगोलिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चिकित्सकों ने कहा जब तक सीएमएचओ डॉ. अनुज पींगोलिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती वह इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
जानकारी देते हुए अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया की अजमेर जिला कई वर्षों से बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन की मिसाल कायम कर रहा हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण सेवारत चिकित्सकों की सेवा हैं। इस कार्य में उच्च अधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग मिलता था। कुछ महीनों से चिकित्सा प्रशासन की दबंगई तथा संवेदनशीलता तथा भ्रष्टाचार के कारण सभी सेवारत चिकित्सको में असंतोष हैं। अध्यक्ष ज्योत्सना रंगा ने कहा सीएमएचओ डॉ. अनुज पिंगोलियो द्वारा निरंतर विभाग की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
ज्योत्सना रंगा ने बताया की डॉक्टर्स को डॉ. अनुज पिंगोलिया द्वारा परेशान किया जा रहा हैं। अनावश्यक नोटिस देकर पेरशान किया जा रहा हैं। इसको लेकर पहले भी कई बार अवगत करवाया हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर चिकित्सकों ने जिला कलक्टर भारती दीक्षित को ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन के जरीए चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग भी की। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।