जोधपुर। जोधपुर में तस्करों तथा ड्रग बेचने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं की तस्कर पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करने से भी नहीं कतराते हैं। तस्कर पुलिस की वर्दी पहन कर खुलेआम एमडी ड्रग तथा अफीम की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फींच निवासी ट्विंकल विश्नोई को गिरफ्तार किया हैं। ट्विंकल पुलिस की वर्दी पहन कर खुलेआम एमडी ड्रग तथा अफीम की तस्करी करती थी। ट्विंकल के द्वारा ड्रग तथा अफीम की सप्लाई सेनापति भवन के पास रहने वाले युवाओं को की जाती थी। ट्विंकल के मोबाइल की तलाशी ली गई जिसमें ट्विंकल की वर्दी में काफी सारी फोटो मौजूद थी।
मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मीनाक्षी लेघा ने बताया की रातानाड़ा थाना पुलिस को सेनापति भवन के आस-पास युवकों के ड्रग खरीदने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने संदिग्ध लग रहे युवाओं पर नजर रखी। गश्त के दौरान पुलिस ने सेनापति भवन के पास एक युवती को देखा जो पुलिस को देख कर घबरा गई। पुलिस को देख वहां से भागने लगी जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम ट्विंकल बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एमडी ड्रग्स 15 ग्राम तथा 52 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने बताया की जब युवती के फोन की तलाशी ली तो होश ही उड गए। पूछताछ करने पर युवती ने बताया की वह पुलिस की वर्दी पहनकर ड्रग्स लेकर आती थी और यहा पास ही के हॉस्टल में रहती हैं। युवती ने बताया की वह ड्रग्स गोविंद विश्नोई से लेकर आती थी। युवती बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही युवती के द्वारा सब इंस्पेकटर की तैयारी भी की जा रही हैं।