Rajasthan Bypolls 2024 में अब राजस्थान विधानसभा की 6 सीटों पर भाजपा व कांग्रेस पार्टियों के बीच घमासान होने वाला है। दरअसल, चुनाव आयोग की तरफ से आज शुक्रवार 16 अगस्त को राजस्थान विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव
16 अगस्त को आयोजित हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर Rajasthan Bypolls 2024 की तारीखों का ऐलान की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन आयोग की तरफ से सिर्फ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आने वाले चुनावों की तारीखों की ही घोषणा की। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सरिस्का से क्यों बार-बार बाहर आकर लोगों पर अटैक कर रहा Tiger ST-2303, जानिए
राजस्थान में इन 6 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव
राजस्थान में जिन विधानसभा सीटों पर Rajasthan Bypolls 2024 होने वाला है कि उनमें खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूम्बर शामिल हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी विधायकों द्वारा चुनाव लड़ने और सांसद बनने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी के साथ ही हाल ही भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया था जिसके बाद सलूम्बर विधानसभा सीट खाली हो गई। इस वजह से अब कुल 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।