मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड का मामला सीबीआई अपने हाथों में लेने की तैयारी में है। हालांकि औपचारिक रूप से अभी पूरी जांच सीबीआई के हाथों में नहीं आई है। इसके बाद भी सीबीआई की ओर से मामले में 7वीं FIR दर्ज की जाने वाली है।
मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर सीबीआई की ओर से अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं इस मामले में कुल 10 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को केन्द्र सरकार की ओर से एक हलफनामा भी दिया गया था। जिसमें मामले को मणिपुर सरकार की ओर से सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी।
सीबीआई की ओर से जिन 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है इसके साथ ही मणिपुर पुलिस की ओर से भी वहां हिंसा और गैंगरेप को लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी तक सीबीआई की ओर से मामले को पूरी तरह से अपने हाथों में नहीं लिया गया है।
पुलिस ने जिस मोबाइल से महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था उसे भी बरामद कर लिया है। जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वायरल वीडियो की जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है। साथ ही केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से वीडियो की जांच राज्य से बाहर कराने का भी निवेदन करेगी।