जयपुर। Patrika Gate जयपुर पर बांग्लादेश में हिन्दूओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर मानव श्रृंखला एवं आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है। सर्व हिंदू समाज द्वारा जयपुर के जेएलएन मार्ग पर स्थित जवाहर सर्किल के सामने पत्रिका गेट पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति कड़ा संदेश दिया जा सके।
Patrika Gate पर मानव श्रृंखला एवं आक्रोश प्रदर्शन
पत्रिका गेट पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 17 अगस्त को इस मानव श्रृंखला एवं आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन से संदेश दिया जा रहा है कि बांग्लादेश समेत दुनिया के सभी देशों में बसने वाले हिंदुओं की सुरक्षा होने के साथ ही उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जयपुरवासी युवा एवं नागरिक शामिल होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Hindu Akrosh Rally : हिन्दूओं पर अत्याचार पर गुलाबी नगर में आक्रोश
सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली का आयोजन
आपको बता दें कि 14 अगस्त को जयपुर में ही हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया जा चुका है। हिन्दूओं को बांग्लादेश में निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार 14 अगस्त दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे। सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली (Hindu Akrosh Rally) में हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध जताया। रैली में शामिल एक शहरवासी सुधीर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है इस भावना के साथ जयपुर के हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए हैं। रामलीला मैदान में आयोजित सभा में ओजस्वी कविताओं का पाठ भी किया गया। बरसती बारिश में भी लोगों के हुजुम विरोध प्रदर्शन में पहुंचे।
गलता तीर्थ पर सामूहिक तर्पण
14 अगस्त को जयपुर में प्रातः 9:00 बजे गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में बलिदानी हुए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम किया गया। कई स्थानों पर हिंदुओं के संपूर्ण परिवार की सामूहिक हत्या कर दी गई जिन परिवारों के अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई शेष नहीं बचा, इसलिए जयपुर के हिंदू समाज द्वारा गलता तीर्थ पर यह तर्पण कार्यक्रम रखा गया। अब Patrika Gate गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर कर आक्रोश व्यक्ति किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।