Lotus Chocolate Share Price: इन दिनों शेयर बाजार में आईपीओ की बंपर लिस्टिंग हो रही है। इस दौरान कई बार निवेशकों को इश्यू प्राइस से 90 प्रतिशत तक का लिस्टिंग गेन प्राप्त हो रहा है। बीते साल नवंबर में टाटा टेक की लिस्टिंग ने भी अपने निवेशकों को 140 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया था। उस वक्त टाटा टेक की इश्यू प्राइस 500 रुपए थी, लेकिन उसकी लिस्टिंग 1200 रुपए पर हुयी थी। ऐसे में निवेशकों को सीधे 140 प्रतिशत का मुनाफा हुआ था।
अभी फिलहाल Lotus Chocolate Company Ltd के शेयरों में पिछले 22 ट्रेडिंग से अपर सर्किट लग रहा है। इस वजह से इसे बेचने को भी कोई तैयार नहीं है। बीते शुक्रवार को इस स्टॉक में एक बार फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था, जिसके बाद यह 1,946.70 रुपए के लेवल पर आ गया था।
रियालंस ग्रुप के स्टॉक का बाजार में तहलका
रिलायंस ग्रुप द्वारा जब से इस स्टॉक को एक्वायर किया गया है, तभी से इसकी स्थिति बदली हुयी नजर आ रही है। बीते एक महीने में यह स्टॉक 180 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। यह किसी भी बड़े आईपीओ के लिस्टिंग गेन से अब तक का सबसे बड़ा प्रॉफिट भी है। रिलायंस ग्रुप द्वारा एक्वायर किये जाने के बाद से ही लोटस चॉकलेट कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तो शेयर बाजार में रियालंस ग्रुप का यह स्टॉक धमाल मचा रहा है।
लोटस चॉकलेट कंपनी का बढ़ा कारोबार
मात्र 76 करोड़ में एक्वायर की गई Lotus Chocolate Company Ltd का मार्केट कैप बढ़कर अब 2.50 हज़ार करोड़ रुपए हो गया है। बाजार के जानकार लोग बताते है कि, लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर प्राइस इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि मुकेश अंबानी साल 2022 में एफएमसीजी सेक्टर में एंट्री करने की अपनी योजना के बारे में पहले ही बता चुके है।