Food Department Rajasthan Jaipur: मुख्यमंत्री के निर्देशों से चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, के तहत सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के बाहर आज कार्रवाई की गई। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन विभाग, और एसएमएस अस्पताल सुपरीटेंडेंट और खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त और राज मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर इकबाल खान के निर्देशो पर अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर लगे फूड वेंडर्स के फूड लाइसेंस चेक किए गए।
जोया फ्रूट एवं जूस सेंटर सड़े मौसमी फल
जोया फ्रूट एवं जूस सेंटर की जांच करने पर वहां सड़े हुए फलों का रस कृत्रिम रंग मिलाकर बनाया जा रहा था। जहां लाल रंग का उपयोग किया जा रहा था। यहां वेंडर्स को जिस काम के लिए लाइसेंस मिले, उनके विपरीत सिगरेट गुटका तंबाकू आदि बेच रहे थे। जिन सभी पर कार्यवाही की गई। फुटपाथ पर जमा सामान को निगम ने जप्त किया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।