जयपुर। Heavy Rainfall Effects : राजस्थान में इसबार मानसून सीजन में जबरदस्त बारिश हुई है और अभी भी बारिश का दौर जारी है। हालांकि, इस बार बारिश होने के चलते रबी की फसलों को काफी फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि कुंओं, नदियों व बांधों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी आ चुका है। लेकिन, भारी बारिश के चलते किसानों की खरीफ की फसलें चौपट हो चुकी हैं। राजस्थान में खरीफ की फसलों की पैदावार बारिश पर ही निर्भर करती है यदि बारिश नहीं हो तो किसानों को भारी नुकसान होता है। लेकिन, इसबार अन्नदाता के साथ उल्टा हो गया। क्योंकि अत्यधिक बारिश के चलते खेतों में लगातार पानी भरे रहने से खरीफ की फसलें गल गई हैं।
गल गई खरीफ की फसलें
राजस्थान में इसबार मानसून सीजन में अब तक औसत से कहीं अधिक बारिश हो चुकी है जिसकी वजह से खेतों में लगातार पानी भरे रहने से किसानों की खरीफ की फसलें गल गई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में औसत बारिश का आंकड़ा 429.22 मिमी का है जिसकी तुलना में अब तक 740.67 मिमी बारिश हो चुकी है। राजस्थान के सीजन में बोई जाने वाली खरीफ की प्रमुख फसलों में बाजारा, मक्का, ज्वार, मूंग, मोठ, उड़द, तिल, चरी, (ज्वार का चारा), चौला आदि हैं जिनको अत्यधिक पानी की वजह से भारी नुकसान (Heavy Rainfall Effects) पहुंचा है। राज्य के जिन क्षेत्रा में चिकनी मिट्टी है वहां लगभग सभी फसलें चौपट हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Rain Alert अब 5 से 6 दिन होगी भारी बारिश, बीसलपुर बांध में आया इतना पानी
कुंओं में जमीन की लेवल तक आया पानी
राजस्थान में भारी बारिश के कारण कुंओं, नदियों, तालाबों व बांधों में पानी की जबरदस्त आवक (Heavy Rainfall Effects) हुई है। बारिश के इस मौसम में राज्य के कई जिलों के गांवों में तो कुंओं में इतना पानी आ चुका है कि वो जमीन स्तर तक भर चुके हैं। कई नदियों में पानी भरने के साथ ही छोड़े और बड़े तालाब लबालब भर चुके हैं।
अभी और चलेगा बारिश का दौर
पहले से ही अत्यधिक बारिश होने की वजह किसानों की बहुत सारी खरीफ की फसलें गल चुकी हैं, लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर जयपुर संभाग में एक हफ्ते तक रहेगा और भारी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले दिनों अब किसानों की बची खुची फसलें पानी की वजह गलने का डर (Heavy Rainfall Effects) बना हुआ है।
ऐसे किसानों को पहुंचा अधिक नुकसान
आपको बता दें कि सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए दिशा निर्देश हर बार जारी किया जाता है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है उन्हें मुआवजा मिल जाएगा, लेकिन जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया उन्हें किसी तरह की मदद मिलने की संभावना (Heavy Rainfall Effects) नहीं है। अब ऐसे किसानों को रबी की फसल से ही आस है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।