राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हर कोई वार पर वार कर रहा है। एक तरफ अपनी ही पार्टी के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं अब एक IPS ऑफिसर ने गहलोत सरकार की टेंशन और भी बढ़ा दी है। राजस्थान के IPS ऑफिसर पंकज चौधरी ने एक बयान देकर प्रदेश सरकार को घेर लिया है। उन्होनें कहा कि अगर उन्हें 3 महीने के लिए आरपीएससी का कार्य सौंप दे तो वो सारी गंदगी साफ कर देंगे।
IPS ऑफिसर पंकज चौधरी ने ट्विटर पर पेपर लीक की घटनाओं को लेकर लिखा कि "ज़ख़्मी जादूगर जी, RPSC के सदस्य जेल जाने से लेकर प्रायः हर कार्य में लिप्त व शरीक है। प्रदेश के लाखों युवा दिग्भ्रमित है। एक सुझाव है मात्र तीन माह RPSC का दायित्व सौंपे प्रदेश के समस्त युवा संतुष्ट होंगे RPSC के अंदर की तमाम गंदगी साफ़ हो जाएगी, मात्र 3 माह RPSC सौंपे।"
इसके साथ ही ऑफिसर पंकज चौधरी ने यह भी लिखा “जख्मी जादूगर जी, आपके प्रिय तथाकथित रजिस्टर्ड राजनीतिक दलाल नेता व एक पक्षीय मीडिया बंधु की टांग हाल में चोटिल हुई पर ऐसे हजारों परजीवी दलाल व स्वार्थी पूर्ण संरक्षण में प्रदेशभर में हर विभाग, विंग में सक्रिय हैं. इनकी भी टांग जल्द टूटने का राजस्थान के यूथ को बेसब्री से इंतजार है।”
दरअसल राजस्थान में आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई परीक्षाओं में धांधली हुई है। पेपर लीक की घटनाओं से युवा बेरोजगार काफी निराश है। पेपर लीक में आरपीएससी के कई सदस्य शामिल है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस तरह के कई सारे मामले सामने आए हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले सरकार को इन मुद्दों को लेकर लगातार घेरा जा रहा है।