पाकिस्तान को कभी भी जम्मू-कश्मीर हाथ नहीं लग पाया। इस बात को इतने सालों में भी नहीं भूल पा रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत की छवि दुनियाभर में खराब करने की कोशिश की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर एक टूल किट जारी किया है। इसमें अलग-अलग देशों में अपने दूतावास और हाई कमिशन को 5 अगस्त को भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं।
5 अगस्त को हटाया था आर्टिकल 370
संसद ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35ए द्वारा दिए गए विशेष दर्जे को हटाने की मंजूदी दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने कानून लाकर जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था। पाकिस्तान 5 अगस्त को यौम-ए-इस्तेशाल यानि शोषण के दिन के तौर पर मनाएगा।
तैयार किया स्पेशल टूल किट
जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटा लेने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच खटास पैदा हो गई है। 5 अगस्त 2023 को इसे 4 साल पूरे होने वाले है। इससे पहले ही पाकिस्तान अपना प्रोपोगैंडा फैला रहा है। भारत के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक टूल किट भी तैयार किया है। कश्मीर मामले में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए में अपने दूतावास में कश्मीर पर एक सेमिनार कराया है।