प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 30 जुलाई को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। आज 'मन की बात' का 103वां एपिसोड है जो कि सुबह 11 बजे टेलिकास्ट किया गया। इससे पहले 18 जून को 102वां एपिसोड आया था। यह प्रोग्राम हर महीने के आखिरी रविवार को टेलिकास्ट किया जाता है।
सावन के झूले, मेहंदी
पीएम मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में देश को संबोधित करते हुए कहा कि सावन का महीना चल रहा है। सावन का मतलब ही आनंद और उल्लास है। महादेव की आराधना के साथ आस्था और परंपरा का यह पक्ष भी खास होता है। 12 ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बनारस, अयोध्या, मथुरा और उज्जैन पहुंचने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।
आदिवासियों ने कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदला
इसके साथ ही पीएम मोदी ने MP के शहडोल के आदिवासियों की ओर से किए जा रहे प्रकृति और जल संरक्षण के लिए काम के बारे में भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि पाकरिया गांव के किसानों ने 100 कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है। सभी गांव वालों ने 800 कुओं को रिचार्ज के लिए उपयोग में लाने का लक्ष्य बनाया है।
आज के एपिसोड में पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अमेरिका ने भारत को 100 से भी अधिक दुर्लभ कलाकृतियां लौटा दी है। ये सभी कलाकृतियां सालों पुरानी है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2016 और 2021 में अमेरिका यात्रा के दौरान भी कई कलाकृतियां भारत को लौटाई थी।