राजस्थान विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो रहे हैं। जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस चुनावों की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है वहीं RLP पार्टी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इन दोनों दिग्गज पार्टियों की प्लानिंग को फेल करने का सोच लिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है।
प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती से लड़ा जाएगा चुनाव
राजस्थान विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी पारा भी चढ़ रहा है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने साफ-साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है। दोनों ही पार्टियां बारी-बारी से जनता को लूटने का काम करती है लेकिन इस बार तीसरा विकल्प होगा जिस पर जनता भरोसा कर सकती है।
पीएम बार-बार कर रहे परिक्रमा
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी बार-बार राजस्थान की परिक्रमा कर रहे हैं। इसका मतलब आरएलपी की बढ़ती ताकत से उन्हें घबराहट है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश की सभी 200 सीटों पर आरएलपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, बीजेपी के छक्के छुड़ाएंगे।
1 महीने चलेगा सदस्यता अभियान
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में जालूपुरा स्थित अपने एमएलए क्वार्टर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होनें कहा कि 31 जुलाई से 31 अगस्त तक पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 20 से 25 लाख नौजवान पार्टी सदस्य बनाएंगे।