जयपुर। राजस्थान में मानसून अभी जबरदस्त तरीके से एक्टिव है जिसको लेकर आईएमडी ने पहले अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने जैसा पूर्वानुमान लगाया था, प्रदेश में इस सप्ताह तेज बारिश होगी। शुक्रवार को इस पूर्वानुमान की पुष्टि भी हो गई, कई जिलों में तेज बारिश हुई, वहीं सिरोही और आबू में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा उदयपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां समेत कई क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर कोटा, झालावाड़, नागौर, बारां, पाली और करौली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है।
जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई
राजधानी जयपुर में अगल-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई, मालवीय नगर, सांगानेर में करीब डेढ़ घंटे में दो इंच बारिश हुई, कई जगहों पर पानी भर गया, झालाना, चारदीवारी सहित कई जगहों पर रिमझिम बारिश हुई। जयपुर विज्ञान मौसम केंद्र के मुताबिक जैसलमेर में तेज बारिश दर्ज की गई। बूंदी में करीब 35 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। वहीं धौलपुर में तेज बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
lang=”zxx” dir=”ltr”>pic.twitter.com/eoMOW3GYRl
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 24, 2024
बीसलपुर बांध में 313.37 आरएल मीटर पहुंचा जल स्तर
राज्य में लगातार बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है और पिछले 24 घंटे में पानी का स्तर 2 सेमी बढ़ा है। इसके चलते इस बांध का वॉटर लेवल (Bisalpur Dam Water Level) अब 313.37 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते में राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश होने का अनुमान है जिस कारण बांध में पानी की आवक बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: Rain Alert अब 5 से 6 दिन होगी भारी बारिश, बीसलपुर बांध में आया इतना पानी
आगामी 5-6 दिन तक मानसून रहेगा सक्रिय
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के कई भागों में अगले 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, और उदयपुर संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।कोटा और उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कुछ जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि राज्य में हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है जिस कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।