संसद के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है। आज संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर फिर से हंगामा हो सकता है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसद मणिपुर दौरे से लौट गए हैं। आज सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में INDIA गठबंधन के पार्टी नेताओं को मणिपुर के हालात की विस्तृत जानकारी दी।
मोदी पहले मणिपुर जाएं, फिर हमसे टक्कर लें
वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई है। अधीर रंजन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रतिनिधि मंडल मणिपुर गया था। हमने जमीनी स्तर से हालातों को देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हमसे टक्कर ले। अधीर रंजन ने यह भी कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए। अन्य लंबित बिलों पर भी चर्चा की जाएगी लेकिन पहले अविश्वास प्रस्ताव पर हो।
वहीं आज संसद में दिल्ली अध्यादेश बिल को पेश नहीं किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, दिल्ली अध्यादेश विधेयक जब आएगा तब आपको बताएंगे। उन्होनें कहा कि आज व्यवसायों की सूची में इसका उल्लेख नहीं है तो आज बिल नहीं आएगा। दस दिनों के अंदर दिल्ली अध्यादेश विधायक लाया जाएगा। 10 कार्य दिवस के अंदर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
उधर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर व्हिप जारी किया है। इसमें आप के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा गया है।