जयपुर। राजस्थान में बादल एकबार फिर आफत बनकर बरस रहे हैं जिसके चलते भारी बारिश का दौर (Rain Alert) शुरू हो चुका है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में 22 अगस्त से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन यानी रविवार 25 अगस्त और कल सोमवार 26 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। राज्य के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 14 जिलों में तो अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की चेतावनी है जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह जारी की गई है।
14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से बुलेटिन के मुताबिक रविवार 25 अगस्त को राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है और इन जिलों को लेकर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली शामिल है। इसके साथ ही 4 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है जिनके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : जयपुर सहित इन जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
नए सिस्टम की वजह से हो रही भारी बारिश
मानसून के सीजन में राजस्थान में भारी बारिश (Rain Alert) का यह दूसरा दौर है और अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण बनने से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। इस साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है। जबकि, इससें पहले 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नए सिस्टम के कारण भारी बारिश का दौर चल चुका है।
फिर लगेगा बारिश पर ब्रेक
आपको बता दें कि जिस प्रकार पिछले सिस्टम की वजह से 16 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक बारिश का दौर गया था, ठीक उसी तरह एकबार फिर 27 अगस्त से बारिश का दौर थमने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक रविवार 25 अगस्त और सोमवार 26 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। हालांकि, मंगलवार 27 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर बारिश पर ब्रेक लगने की उम्मीद है।