राजस्थान के ये 17 जिले इतिहास बनकर रह जाएंगे

गहलोत सरकार ने बनाए थे 3 संभाग व 17 नए जिले।

भजनलाल सरकार पलटेगी गहलोत सरकार का फैसला।

भजनलाल सरकार 30 अगस्त को लेगी बड़ा फैसला।

पूर्व IAS ललित के. पंवार ने इसकी रिपोर्ट बनाई है।

भाजपा के अनुसार भौगोलिक दृष्टि से ये जिले उचित नहीं।

कुछ जिले राजस्व रिकॉर्ड का मापदंड पूरा नहीं करते।

कांग्रेस ने 3 नए संभाग पाली, बांसवाड़ा, सीकर बनाए थे।

जयपुर-जोधपुर को भी दो टुकड़ों बांट कर जिले बनाए थे।

भजनलाल सरकार नए जिलों को जल्द खत्म करेगी।