जयपुर। भजनलाल सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुक्त राशन लेने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। चौपहिया वाहन मालिक और इनकम टैक्स पेयर अब मुक्त राशन नहीं ले सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने परिवहन विभाग और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लेटर लिखा हैं, जिसमें परिवहन विभाग से ट्रेक्टर और वाणिज्य श्रेणी के वाहनों को छोड़कर राज्य के सभी वाहन मालिकों के आधार कार्ड का ब्यौरा मांगा है।
इसी प्रकार, विभाग ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी आयकर दाताओं की सूची मांगी है, ताकि उनकी जांच कर उन्हें संबंधित योजना से बाहर किया जा सके। इस कदम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का लाभ केवल योग्य और जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे, और उन लोगों को योजनाओं से बाहर किया जा सके जो आयकर दाता हैं और इसलिए उनके लिए यह लाभ नहीं है।
यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर ये है जयपुर की ट्रैफिक और गोविंददेवजी मंदिर पार्किंग व्यवस्था, वाहनों की बंद रहेगी एंट्री
मुक्त राशन योजना से बाहर होंगे ये लोग
प्रदेश में कई लोग गरीबों के राशन डकार रहे हैं, जबकि इन लोगों के घरों में एयर कंडिनशन लगी है। महंगी कार भी है और इनकम टैक्स भी भर रहे हैं। इसके बावजूद मुक्त राशन का फायदा उठा रहे है। लेकिन अब राष्ट्रीय खाद्य में अपात्र लोगों के नाम हटाने की तैयारी शुरू कर ली गई है। अगर खाद्य सुरक्षा योजना में जिन लाभार्थियों के पास फोर व्हीलर है, उनके नाम सूची से हटेंगे। इसके अलावा आयकरदाता को भी NFSA की सूची से बाहर किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।