CM Bhajan Lal Sharma Targets Congress in Jodhpur : जोधुपर। सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma ) रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे। यहां सीएम ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP State President Madan Rathore) के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की ‘मन की बात’ सुनी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम से मुलाकात और बातचीत की। जोधपुर के सूरसागर सीट से विधायक देवेंद्र जोशी (MLA Devendra Joshi) ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां सड़कों के हालात बद से बदतर हैं। यहां पूर्ववर्ती सरकार के समय विकास के नाम पर विनाश हुआ है। यहां भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ था। इसकी एसआईटी बनाकर जांच करवाई जाए।
यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार ने मुफ्त राशन योजना को लेकर लिया बड़ा फैसला, NFSA सूची से बाहर होंगे ये लाभार्थी
जोधपुर को देंगे स्पेशल पैकेज-शर्मा
पार्टी के विधायक की इस शिकायत पर सीएम शर्मा ने कहा कि देवेंद्र जोशी ने जोधपुर के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की है। हम स्पेशल पैकेज भी देंगे। लेकिन यहां पर जो कुछ भी हुआ है, उसकी जांच भी करवाई जाएगी। ऐसे लोग जिन्होंने यहां भ्रष्टाचार की अति की थी, उनका भी इंतजाम करेंगे।
गहलोत पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत आज जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान हमें पूरे दमखम से चलाना है, हमारा लक्ष्य एक करोड़ का निर्धारित हुआ था, लेकिन हमने इसे सवा करोड़ किया है। सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने में जुटना है। सीएम शर्मा जयपुर से रेल यात्रा कर जोधपुर पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया।
यह खबर भी पढ़ें:-इतिहास बनकर रह जाएंगे राजस्थान के 17 जिले, 30 अगस्त को होगा ऐलान
सीएम शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बजट की बात हो रही है, जब हमने इस पर काम शुरू किया तो लगा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत लगातार जोधपुर क्षेत्र से रहे हैं। ऐसे में यहां कोई परेशानियां नहीं होगी। लेकिन जब जनप्रतिनिधियों के सुझाव आए तो हमें ताज्जुब हुआ कि शहर और गांव सभी जगह समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हैं। इसके बाद हमने तय किया कि हर व्यक्ति की समस्या का निराकरण करेंगे। इस दौरान सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है। यह पार्टी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है।