जयपुर। मौसम में हुए बदलाव का असर अस्पतालो में देखने को मिल रहा है। अस्पताल में उल्टी, दस्त सहित बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही आई फ्लू के मरिजों की संख्या भी बढ़ने लगी हैं। जिसके चलते अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लम्बी-लम्बी कतार लग रही है। अस्पतालों के पर्चा काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं। दरअसल अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारी खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है।
दवा वितरण की खिड़कियों पर भी मरीजों की भीड़ लगी रहती है। बारिश के कारण खाली प्लाटों में पानी भर गया है जिसके चलते मच्छर पनप रहे हैं। इसके कारण बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मलेरिया विभाग को चाहिए कि वार्डों में जाकर सर्वे करे और बीमारियों की रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं। फिलहाल विभाग की ओर से किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई जिसके चलते आगामी दिनों में डेंगू, मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ सकते हैं।
मौसम में बदलाव आने से वायरल के मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। अस्पताल में अधिकांश मरीज वायरल बुखार तथा आई फ्लू से पीड़ित आ रहे है, इसके अलावा खांसी और जुकाम के मरीजों की भी संख्या काफी बढ़ रही है। मौसम लगातार करवट बदल रहा हैं। कभी बारिश तो कभी तेज धूप देखने को मिल रही हैं। जिसका असर आमजन की सेहत पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा हैं।