जयपुर। लाल डायरी से पर्दा उठना शुरू हो चुका हैं। राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्नों को खोलना अब शुरू कर दिया हैं। यह वहीं लाल डायरी है जिसको लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्माया हुआ हैं। लाल डायरी को लेकर विधानसभा से लेकर सड़कों तक जमकर हंगाम हुआ हैं। इस लाल डायरी में जो पन्ने सामने आए हैं। उसमें वैभव गहलोत ओर धमेंद्र राठौड़ की आपस में की हुई बातचीत के कुछ अंश मिले हैं।
मीडीया से बातचीत करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं मै सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं। राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने खोलते हुए कहा यह डायरी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग में लिखी हुई हैं। लाल डायरी में धर्मेंद्र राठौड़ की हैंड राइटिंग में आरसीए के चुनाव के खर्चे में बताया गया हैं। डायरी में लीखा था वैभव जी और मेरी दोनों की आरसीए चुनाव खर्चे को लेकर चर्चा हुई कि किस तरह भवानी सामोता किस तरह तय करके भी लोगों को पैसे नहीं दे रहा हैं घर पर राजीव खन्ना और भवानी सामौता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया……
मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा रंधावा ने मुझे माफी मांगने को कहा मुझ पर माफी के लिए दबाव बनाया गया। राजेंद्र गुढ़ा ने कहास में जल्द ही लाल डायरी का पार्ट 2 भी आप सब के सामने लेकर आऊगा। राठौड़ ने कहा कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मुझे माफी के लिए कहते हैं मैं उनसे पूछना चहाता हूं बहन बेटियों के लिए अवाज उठाना गलत कैसे हो सकता हैं। गुढ़ा ने कहा जब से मेने सच्चाई कही है तब से मुझ पर रोज मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मेरे खिलाफ नई-नई रणनीति तैयार की जा रही हैं।