जयपुर। लाल डायरी यह वह डायरी हैं जिसने राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया हैं। सियासत के गलियारों में लाल डायरी इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रही हैं। हर नेता की जुबान पर बस एक ही नाम छाया हुआ हैं। और वो नाम लाल डायरी का हैं। कांग्रेस सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने लाल डायरी के राज से परते उठानी शुरू कर दी हैं। अब ऐसे में प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो चुका हैं। भाजपा की और से लाल डायरी को चुनावी मुद्दा बना लिया गया हैं।
भाजपा ने लाल डायरी को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया हैं। अब ऐसे में लाल डायरी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान देते हुए कहा कही ऐसी ही एक डायरी गांधी परिवार की प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास तो नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लाल डायरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा डायरी के हेर- फेर के बाद भी सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा आखिर क्यों नहीं लिया जा रहा हैं। कहीं ऐसा तो नहीं सीएम गहलोत के पास भी गांधी परिवार की ऐसी ही एक डायरी मौजूद हो जिसके कारण सीएम गहलोत से आलाकमान इस्तीफा नहीं मांग रहा हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा लाल डायरी इस समय सबसे बड़ा मुद्दा हैं। गहलोत के खास रहे राजेंद्र गुढ़ा ही इस बात का खुलासा कर रहे हैं। इससे राज्य सरकार की लोकतांत्रिक नैतिकता पर भी कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तो प्रदेश की जनता भी सौच रही हैं इतनी हेर- फेर होने के बाद भी यह सब करने वाला राज्य का मुखिया कैसे बना रह सकता हैं।