कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी स्थान पर तुरंत पहुंचना होता है लेकिन टोल टैक्स पर लंबी लाइन के कारण हम फंस जाते हैं। हालांकि अब तक टोल टैक्स वाली प्रक्रिया में कई सुधार हो चुके हैं लेकिन अभी तक भी कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती है कि हमें लंबे समय के लिए रूकना पड़ जाता है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टोल प्लाजा पर बड़े बदलाव की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही ऐसी सुविधा लोगों को मिलेगी कि टोल प्लाजा से बिना रूके ही सीधे निकल सकेंगे।
क्या हैं नितिन गडकरी की प्लानिंग
जल्द ही नितिन गडकरी एक ऐसा प्लान लेकर आ रहे है जिससे हाइवे पर चलने वालों की मौज हो जाएगी। केंद्र सरकार जल्द ही बैरियर रहित टोल संग्रह प्रणाली को लाने वाली है। इसके बाद वाहन चालकों को टोल बूथ पर 30 सेकंड भी नहीं रूकना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को इस नई तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कहा कि बैरियर रहित टोल संग्रह प्रणाली की वर्तमान में टेस्टिंग की जा रही है। जैसे ही टेस्टिंग के सफल परिणाम आते हैं, इसे जल्द लागू किया जाएगा।
कैमरा बेस्ड टेक्नोलॉजी पर हो रहा काम
सिंह ने बताया कि इसके लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें उपग्रह और कैमरा आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि जब किसी राजमार्ग पर प्रवेश करते हैं तो गाड़ी पर लगे रजिस्ट्रेशन नंबर को वहां पर लगा हुआ कैमरा स्कैन करता है। इससे यह पता लगता है कि टोल बूथ पर पहुंचने के लिए कितना किलोमीटर का सफर तय किया गया है।